संदेश

Bihar Board Inter Spot Admission 2022 | Inter Spot Admission 2022 | इंटर में स्पॉट एडमिशन कैसे ले पूरी जानकारी

चित्र
  Bihar Board Inter Spot Admission 2022 :- ऐसे छात्र-छात्रा इंटर में एडमिशन लेना चाहते है किन्तु जैसा की आप सभी जानते है की इंटर एडमिशन के लिए आवेदन करने का समय निकल चुका है तो अब एक ही तरीका है जिसके माध्यम से वो इंटर में एडमिशन ले सकते है वो है स्पॉट एडमिशन | किस कॉलेज स्कूल में कितना सीट है देखें जाने किस कॉलेज में कितना सीट है जाने= Quick Smart network   अब छात्र ये जानना चाहते है की इंटर में स्पॉट एडमिशन के माध्यम से कौन-कौन से छात्र आवेदन कर सकते है | बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर में स्पॉट एडमिशन के लिए नामाकंन की तिथि जारी कर दी गयी है | List of vacant sheet-https://ofssbihar.in/SAMS/Vacancyreport_jun.aspx Quick smart network वैसे विद्यार्थी जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होगे के बावजूद नामाकंन नहीं लिया था | उनका अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया गया है | अतएव ऐसे विद्यार्थी यदि पुन: किसी संस्थान में नामाकंन लेना चाहते है तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार पुन: OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते है | Start date for Spot Admission :- 27 September 2022 Last date for Spot

QUICK SMART NETWORK लाया है आपके लिए जाति,आय और आवासीय(तीनों) {एक में तीन फॉर्म} बनाने वाला फॉर्म एक ही फॉर्म में एक बार जरूर देखे।

  QUICK SMART NETWORK लाया है आपके  लिए जाति,आय और आवासीय(तीनों) बनाने वाला फॉर्म एक ही फॉर्म में एक बार जरूर देखे। एक ही फॉर्म से आप जाति आय और आवासीय तीनों बना सकते है । जब से जाति ,आय,और आवासीय ऑनलाइन बन रहा है तब से दुकानदार भाईलोग को एक दिकत आती है की पूरा details customer se ak page पर लिखवाना पड़ता है इसी लिए quick smart network ने आपलोगो के लिए एक ऐसा फॉर्म launch कर रहे है जिसके मदद से आप एक ही फॉर्म से तीनों यानी जाति,आय, आवासीय बना सकते है फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे ।                      Download now   DOWNLOAD ORIGINAL FORM

2022 में परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं का रेजिस्ट्रेशन परिक्रिया हो गया शुरू अंतिम date24-8-2021 जाने क्या क्या documents लगेगा और कितना पैसा लगेगा पूरा detail

चित्र
Source-  quicksmartnetwork  12th में सत्र 20-22 यानी जो छात्र 2022 में परीक्षा देने वाले है उनका रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। जिस जिस छात्र छात्राओं का एडमिशन क्लास 12th में हो गया है वे छात्र अपना रेजिस्ट्रेशन परिकिर्या अपने स्कूल/विद्यालय के माध्यम से पूरा कर ले नही तो 2022 में परीक्षा में शामिल नही हो पाएंगे। इस सूचना को detail में जानने के लिए हमारे youtube channel quicksmartnetwork को subscribe जरूर करे। 👇      REGISTRATION CHARGES DOCUMENTS REQUIRED                       REGISTRATION FORM 👉👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 👆👆👆🏿👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆             Registration card 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

आईपीएल 2021 यूएई: शेष मैचों के लिए अनुमानित कार्यक्रम- 19 सितंबर से शुरू

चित्र
  Quick smart network :- 19 सितंबर की शुरुआत की तारीख निर्धारित की गई है क्योंकि हम आईपीएल 2021 यूएई के लिए अनुमानित कार्यक्रम को देखते हैं। जब भारत में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच IPL 2021 को अचानक निलंबित कर दिया गया, तो इसने बहुत सारे सवालों का मार्ग प्रशस्त किया जिनके जवाब की जरूरत थी। जबकि आईपीएल 2021 का फेज 2 होगा या नहीं, इस पर कोई सवाल नहीं था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था कि अगर ऐसा होता है तो कौन सी लोकेशन होगी जहां यह होगी? खैर, ऐसा लगता है कि हमारे सवालों का जवाब अंत में बोरिया मजूमदार के रूप में दिया गया है, बीसीसीआई के करीबी सहायकों में से एक ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई 18 सितंबर या 19 सितंबर को प्रारंभ तिथि के रूप में और 9 अक्टूबर या 10 अक्टूबर की तारीख के साथ 3 सप्ताह की खिड़की तलाश रहा है। टूर्नामेंट के फाइनल के लिए। जबकि बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है, आइए इस संभावना का विश्लेषण करें कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के चरण 2 का आयोजन कैसे करने जा रहा है, जिसमें 3 सप्ताह की खिड़की में 31 मैच बचे हैं। आइए एक संभावित प्रारंभ तिथि और समाप्ति तिथि का पता लगाएं

PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना के तहत खोलें खाता, मुफ्त में पाएं एक लाख रुपये; जानें- क्या है तरीका.

चित्र
  PM Jan Dhan Yojana: पूरे देशवासियों को बैंक खाते से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) की शुरुआत 2014 में की गई थी.  इस योजना के तहत अभी तक कुल 42.37 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं. सरकार की तरफ से यह कहा गया था कि इसके तहत खाता खोलने पर देश के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े हुए शख्स को लाभ दिया जाएगा. यह खाता किसी भी बैंक में या किसी भी बैंक रीप्रंजेटेटिव के पास जाकर खोला जा सकता है. इस बैंक खाते के तहत कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. जिसमें जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा भी शामिल हैं. अगर आपने अभी तक इस स्कीम के तहत खाता नहीं खोला है तो अभी भी खोल सकते हैं. इस बैंक खाते के तहत हर खाता धारक को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. इसके अलावा 30000 रुपये का बीमा कवर भी दिया जाता है. यह बीमा रुपे डेबिट कार्ड पर दिया जाता है. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं. इसका पेमेंट नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है.  जनधन खाते के तहत दी जाती हैं निम्न सुविधाएं  इस खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.  इस खाते में

बिहार में नही होगा। पंचायत चुनाव, चुनाव आयोग और नीतीश सरकार ने लिये ये फैसला।

चित्र
  बिहार पंचायत चुनाव 2021: बिहार में, अराजकता ने बिहार में वृद्धि की, दूसरी तरफ पैनक्रैयट चुनाव भी आ रहा था। ऐसी परिस्थितियों में, राज्य चुनाव आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती है। एक तरफ, जहां सरकार कोरोना के पीछे संक्रमण को रोकने में व्यस्त है, फिर दूसरी तरफ, पंचायत का चुनाव बिहार समेत कई देशों में भी आयोजित किया जाता है। ऐसी परिस्थितियों में, दुविधा कैसे बनाई गई है। दरअसल, बिहार में पंचायत पर्तनिधि का कार्यकाल  15 जून को समाप्त हो गई, यह मई में चुनाव नहीं होगा या जवाब किसी के लिए नहीं था। बिहार में 8000 पंचायत हैं, पंचायत 2.5 लखयत के प्रतिनिधियों और एक लाख से अधिक वार्ड हैं, जिन्होंने सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिया है। साथ ही, 21 अप्रैल को पंचायत के चुनाव पर विचार करने के लिए, राज्य चुनाव आयोग ने 15 दिन लग गए।

बिहार बोर्ड ने कक्षा 1 से 12वी तक के छात्रों को दिया सुबिधा ,अब यूट्यूब ओर गूगल की जरूरत नहीं।

चित्र
 Source:-quicksmartnetwork- पूर्ण-परेशान कोरोना संक्रमण के संबंध में स्कूलों में पढ़ना पढ़ना। इसे याद करते हुए, बिहार बोर्ड ने प्रथम श्रेणी से डॉडफ्थ ई-लाइब्रेरी में किताबें प्रदान की हैं। बिहार स्कूल परीक्षा समिति के छात्रों को अब किसी भी अध्याय को समझने के लिए यूट्यूब या Google पर अध्ययन सामग्री खोजने की आवश्यकता नहीं है। बच्चों और सचेत माता-पिता के लिए आवश्यक दिशानिर्देश खर्च किए गए हैं और ई-लाइब्रेरी पर उपलब्ध पुस्तकें डाउनलोड कर रहे हैं। सभी पुस्तकें डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध हैं क्षेत्रीय शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह व्यवस्था बिहार और यूनिसेफ शिक्षा परियोजनाओं द्वारा तैयार की गई है। बिहार बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा बारहवीं के लिए, सभी प्रथम श्रेणी की किताबें आठ के लिए डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी में किताबों के बावजूद, प्रत्येक अध्याय के विभिन्न वीडियो भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कक्षा XII के छात्रों को यहां सभी वीडियो भी मिलेंगे, जिन्हें कोरोना संक्रमण अवधि के दौरान दूरदर्शन में प्रसारण किया जाता है। प्रॉक्सी किताबें इस इलेक्ट्रॉनिक पुस्तका

बिहार में आज से नई शर्तों के साथ लॉकडाउन, शादी में 20 लोग होंगे शामिल, दुकान खोलने व बंद करने के समय में बदलाव

चित्र
  बिहार में आज से नई शर्तों के साथ लॉकडाउन लागू हो गया है, जो 25 मई तक जारी रहेगा। स्कूल-कॉलेज बंद रहने, अनावश्यक पैदल निकलने पर भी रोक समेत लॉकडाउन की अन्य पाबंदियां यथावत रहेंगी, पर दुकानों के खोलने का समय में कुछ बदलाव किया गया है। वहीं रोजगार और खेती से जुड़ी दुकानों को सप्ताह में दो दिन खोलने की इजाजत दी गई है। मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है। दो मई को संक्रमण दर राज्य में 15.7 प्रतिशत था, जो 11 मई को घटकर 8.9 प्रतिशत पर आया।    शादी में डीजे व बारात जुलूस पर रोक जारी शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पर, इनमें भी डीजे एवं बारात जुलूस निकालने की इजाजत नहीं रहेगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम-से-कम तीन दिन पहले देनी होगी। पहले शादी समारोह में 50 लोगों तक के शामिल होने की अनुमति थी। वहीं, अंतिम संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 20 लोगों के शामिल होने की सीमा को यथावत रखा गया है। पाबंदियां - आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे - दुकानें, वाणिज्यिक एवं अन्य प्रतिष्ठान फिलहाल बंद रहेंगे - सार्वजनिक स्थानों और मार्गों

Covid 19: Jio का बड़ा एलान, अब हर महीने फ्री में बात कर सकेंगे जियो के ग्राहक

चित्र
  Source:-quicksmartnetwork - इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने उन जियोफोन ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी, जो ग्राहक लॉकडाउन या अन्य वजहों से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। बिना रिचार्ज किए जियोफोन ग्राहक अब 10 मिनट रोजाना अपने मोबाइल पर बात कर पाएंगे। 10 मिनट रोजाना के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से... इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है, लोग घरों में कैद हैं।. Source:-quicksmartnetwork  ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है। खासकर हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए यह बेहद कठिन काम है। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों को इस दुविधा से निकालने के लिए ही यह पे

पप्पू यादव डीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती, सीएम नीतीश कुमार से की ये खास अपील

चित्र
  source:-  quicksmartnetwork - लॉकडाउन   उल्लंघन व 32 साल पूर्व के अपहरण के एक मामले में पटना में गिरफ्तार किये गए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गुरुवार शाम सुपौल जिले के वीरपुर जेल से डीएमसीएच लाया गया। उन्हें शाम करीब सात बजे एंबुलेंस से यहां लाया गया। फिलहाल उन्हें डीएमसीएच आईसीयू में डॉ. यूसी झा के यूनिट में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनकी एम्बुलेंस के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। यहां आने पर पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि मैं लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा कर रहा हूं। उन तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचा रहा हूं। यह कुछ लोगों को ठीक नहीं लगता है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। दो महीना पूर्व गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन हुआ है, फिर भी जरूरतमंद लोगों का यथासंभव सहयोग कर रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि आप मुझे काम करने दें, मैं आपका सहयोग करूंगा। मैं जब तक जिंदा रहूंगा, लोगों तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचाता रहूंगा। मालूम हो कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें ढाई महीने तक आराम करने की सलाह दी थी। जेल में नॉर्मल पानी पीने और शरीर का वजन अधिक होने की वजह से इंडियन टॉयलेट