Skip to main content

Quick Smart Network

Update first and fastest.

4490098712823901164

Bihar board:- इंटर की स्क्रुटनी 5अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगी।

Bihar board:- इंटर की स्क्रुटनी 5अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगी।

 Patna;-बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म 05 अप्रैल 2021 से भरे जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में अपीयर होना है, उनके पास परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 05 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक का समय होगा। आपको इसके लिए अपने स्कूल/कॉलेज में संपर्क करना होगा।

इंटर की स्क्रुटनी 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक होगी।



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित इंटर परीक्षा परिणाम में जो विद्यार्थी अपने परिणाम से असंतुष्ट है या किसी कारण से वे कुछ अंकों से पीछे रह गए है तो वैसे विद्यार्थी बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबपोर्टल पर 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच ऑनलाइन स्क्रुटनी का आवेदन निर्धारित शुल्क भुगतान कर आवेदन कर सकते है।

बीएसईबी ने बताया है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 (BSEB Intermediate compartment/special exam 2021) का आयोजन 29 अप्रैल 2021 से किया जाएगा। यह परीक्षा 10 मई 2021 तक संचालित की जाएगी।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म 05 अप्रैल 2021 से भरे जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में अपीयर होना है, उनके पास परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 05 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक का समय होगा। आपको इसके लिए अपने स्कूल/कॉलेज में संपर्क करना होगा।


Detail जानकारी के लिए bseb.nic.in पर जाए।

Source:-quicksmartnetwork