Skip to main content

Quick Smart Network

Update first and fastest.

4490098712823901164

100 रुपये में पाए ATM जैसा आधार कार्ड,घर बैठे हो जाएगी डिलीवरी।

100 रुपये में पाए ATM जैसा आधार कार्ड,घर बैठे हो जाएगी डिलीवरी।

 आधार कार्ड (Aadhaar card) एक जरूरी दस्तावेज है। यह बैंक खातों और पैन कार्ड के साथ तो लिंक है ही, साथ ही सरकारी योजनाओं में भी इसकी जरूरत पड़ती है।



  PVC आधार कार्ड मंगवाने के लिए कॉल करे 8651800480आधार कार्ड का इस्तेमाल अब ID कार्ड के रूप में भी होने लगा है। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास हर समय आधार कार्ड मौजूद हो। अधिकतर लोगों के पास जो आधार कार्ड है वह कगज के टुकड़े पर एक कलर प्रिंट आउट ही होता है। हालांकि आप चाहें तो ATM की तरह दिखने वाले आधार कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

घर बैठे हो जाएगा काम

दरअसल साधारण आधार कार्ड के भीगने, फटने और धुल जाने का डर रहता है।

लेकिन आधार कार्ड जारी करने वाले विभाग (UIDAI) की वेबसाइट के जरिए आप पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं। खास बात है कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा।

आधार पीवीसी कार्ड के फायदे और फीस

यह आधार कार्ड क्वालिटी में अच्छा होता है और इसे आसानी से पर्स में रखा जा सकता है। आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं। इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है। इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 100 रुपये शुल्क देना होगा। ऑडर करने के लिए संपर्क करे mob. No.8651800480 

All services provided by quick smart network.