Skip to main content

Quick Smart Network

Update first and fastest.

4490098712823901164

बिहार में आज 18-44 के बीच के लोगों का होगा vaccination जाने किस किस अस्पताल मे होगा ।

बिहार में आज 18-44 के बीच के लोगों का होगा vaccination जाने किस किस अस्पताल मे होगा ।

 पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Covid-19 Vaccination: बिहार में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए कोरोना वायरस से बचाव का टीकाकरण अभियान आज यानी नौ मई से शुरू हो रहा है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। इस बीच प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकों की करीब 3.5 लाख डोज शनिवार को विशेष विमान से पटना आ गई है। उन्‍होंने टीकाकरण अभियान को लेकर और भी कुछ जरूरी बातें बताई हैं।

प्राय: सभी जिला मुख्‍यालयों से शुरुआत

18-44 आयुवर्ग के लिए निर्धारित टीकों की खेप शनिवार को ही पटना पहुंची है।