Skip to main content

Quick Smart Network

Update first and fastest.

4490098712823901164

बिहार: कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए दूरदर्शन पर होगी क्‍लास, 10 मई से पढ़ाई

बिहार: कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए दूरदर्शन पर होगी क्‍लास, 10 मई से पढ़ाई

 

Bihar Doordarshan Classes: हालांकि इन क्‍लासेज़ के दौरान कोई सवाल पूछ पाने का विकल्प नहीं होगा मगर DD बिहार पर कक्षाएं उन छात्रों के लिए एक राहत होगी जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.


  • प्रत्येक क्‍लास 16 से 17 मिनट की होगी
  • एक घंटे में 3 क्‍लास पढ़ाई जाएगी

Bihar Doordarshan Classes: बिहार सरकार ने DD बिहार पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए क्‍लासेज़ शुरू करने की घोषणा की है. कक्षाएं सोमवार 10 मई, 2021 से शुरू होंगी. राज्य सरकार ने दूरदर्शन पर कक्षाएं प्रसारित करने का निर्णय लिया है ताकि हर छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सके.

प्रत्येक क्‍लास 16 से 17 मिनट की होगी और एक घंटे में ऐसी तीन क्‍लासेज़ होंगी. सिलेबस के अलावा, छात्रों को कोरोना महामारी के दौरान स्वस्थ रहने का मंत्र भी सिखाया जाएगा.…