Bihar Board Inter Spot Admission 2022 | Inter Spot Admission 2022 | इंटर में स्पॉट एडमिशन कैसे ले पूरी जानकारी

चित्र
  Bihar Board Inter Spot Admission 2022 :- ऐसे छात्र-छात्रा इंटर में एडमिशन लेना चाहते है किन्तु जैसा की आप सभी जानते है की इंटर एडमिशन के लिए आवेदन करने का समय निकल चुका है तो अब एक ही तरीका है जिसके माध्यम से वो इंटर में एडमिशन ले सकते है वो है स्पॉट एडमिशन | किस कॉलेज स्कूल में कितना सीट है देखें जाने किस कॉलेज में कितना सीट है जाने= Quick Smart network   अब छात्र ये जानना चाहते है की इंटर में स्पॉट एडमिशन के माध्यम से कौन-कौन से छात्र आवेदन कर सकते है | बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर में स्पॉट एडमिशन के लिए नामाकंन की तिथि जारी कर दी गयी है | List of vacant sheet-https://ofssbihar.in/SAMS/Vacancyreport_jun.aspx Quick smart network वैसे विद्यार्थी जिन्होंने OFSS के माध्यम से जारी चयन सूची में चयनित होगे के बावजूद नामाकंन नहीं लिया था | उनका अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया गया है | अतएव ऐसे विद्यार्थी यदि पुन: किसी संस्थान में नामाकंन लेना चाहते है तो उक्त कंडिका 3 (ख) के अनुसार पुन: OFSS पोर्टल पर नया आवेदन पत्र भर सकते है | Start date for Spot Admission :- 27 September 2022 Last date for Spot

Covid 19: Jio का बड़ा एलान, अब हर महीने फ्री में बात कर सकेंगे जियो के ग्राहक

 Source:-quicksmartnetwork-

इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने उन जियोफोन ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी, जो ग्राहक लॉकडाउन या अन्य वजहों से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। बिना रिचार्ज किए जियोफोन ग्राहक अब 10 मिनट रोजाना अपने मोबाइल पर बात कर पाएंगे। 10 मिनट रोजाना के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...



इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है, लोग घरों में कैद हैं।.Source:-quicksmartnetwork ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है। खासकर हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए यह बेहद कठिन काम है। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों को इस दुविधा से निकालने के लिए ही यह पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि महामारी के दौरान कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समाज का वंचित वर्ग मोबाइल से कनेक्टिड रहे। 

जो जियोफोन ग्राहक मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं उनके लिए भी रिलायंस जियो के पास एक विशेष प्लान है। जियोफोन के प्रत्येक रिचार्ज पर कंपनी उसी कीमत का एक अतिरिक्त प्लान मुफ्त देगी। मतलब अगर जियोफोन ग्राहक 75 रू का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे 75 रू वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा, जिसे ग्राहक पहला रिचार्ज खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे।  
Source:-quicksmartnetwork
रिलायंस फाउंडेशन लोगों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए रिलायंस जियो के साथ मिलकर काम कर रहा है। रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना महामारी ने देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी की है और रिलायंस इस वक्त में प्रत्येक भारतीय के साथ कंधे से कधा मिला कर खड़ा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2022 में परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं का रेजिस्ट्रेशन परिक्रिया हो गया शुरू अंतिम date24-8-2021 जाने क्या क्या documents लगेगा और कितना पैसा लगेगा पूरा detail

Bihar Board Inter Spot Admission 2022 | Inter Spot Admission 2022 | इंटर में स्पॉट एडमिशन कैसे ले पूरी जानकारी

आईपीएल 2021 यूएई: शेष मैचों के लिए अनुमानित कार्यक्रम- 19 सितंबर से शुरू